Get App

Dr Agarwal's Healthcare ने IPO के लिए ड्राफ्ट किया जमा, ₹300 करोड़ के नए शेयर; Temasek और TPG का लगा है पैसा

Dr Agarwal's Healthcare IPO: कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेफरीज इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स को IPO के मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, लिस्टेड कंपनी Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2024 पर 11:38 AM
Dr Agarwal's Healthcare ने IPO के लिए ड्राफ्ट किया जमा, ₹300 करोड़ के नए शेयर; Temasek और TPG का लगा है पैसा
डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर की डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने 27 सितंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर में टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी का पैसा लगा हुआ है। आईपीओ में कंपनी 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 6.95 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

कंपनी के प्रमोटर अमर अग्रवाल, अथिया अग्रवाल, आदिल अग्रवाल, अनोश अग्रवाल, अश्विन अग्रवाल, डॉ. अग्रवाल्स आई इंस्टीट्यूट, फराह अग्रवाल और उर्मिला अग्रवाल OFS में शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। OFS के तहत शेयर बिक्री करने वाले अन्य शेयरहोल्डर में प्रमुख संस्थागत निवेशक अरवोन इनवेस्टमेंट्स पीटीई, क्लेमोर इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई और हाइपरियन इनवेस्टमेंट्स पीटीई होंगे।

अरवोन इनवेस्टमेंट्स पीटीई और क्लेमोर इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई, दोनों का मालिकाना हक सिंगापुर की दिग्गज टेमासेक होल्डिंग्स के पास है। हाइपरियन इनवेस्टमेंट्स पीटीई का मालिकाना हक अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी के पास है।

कंपनी में प्रमोटर्स के पास 37.83% हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें