Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने 27 सितंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर में टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी का पैसा लगा हुआ है। आईपीओ में कंपनी 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 6.95 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।
