Get App

Dr Agarwal's Healthcare के IPO में निवेश करें या नहीं? प्राइस बैंड, GMP समेत तमाम डिटेल

Dr Agarwal's Healthcare IPO: ग्रे मार्केट में डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज इश्यू खुलने से एक दिन पहले यह इश्यू महज 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 414 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 7:45 AM
Dr Agarwal's Healthcare के IPO में निवेश करें या नहीं? प्राइस बैंड, GMP समेत तमाम डिटेल
Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी को खुलने वाला है।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 382-402 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 875.5 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। ग्रे मार्केट की बात करें तो वहां इस इश्यू को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

IPO में 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की ओर से 2,727.26 करोड़ रुपये के 6.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में शेयर बेचने वालों में अरवॉन इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, क्लेमोर इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) प्राइवेट लिमिटेड और हाइपरियन इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

ग्रे मार्केट में डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज इश्यू खुलने से एक दिन पहले यह इश्यू महज 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 414 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को महज 2.99 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें