Get App

DreamFolks Services IPO: शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर को फाइनल होगा, ग्रे मार्केट में मजबूत है भाव, चेक करें डिटेल्स

एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सेवाओं का एक्सेस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी DreamFolks Services आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी 1 सितंबर को फाइनल हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 1:33 PM
DreamFolks Services IPO: शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर को फाइनल होगा, ग्रे मार्केट में मजबूत है भाव, चेक करें डिटेल्स
ड्रीमफॉक्स आईपीओ को लेकर निवेशकों का रूख शानदार रहा और 562 करोड़ रुपये का यह इश्यू 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

DreamFolks Services IPO: एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सेवाओं का एक्सेस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी 1 सितंबर को फाइनल हो सकता है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रूख शानदार रहा और 562 करोड़ रुपये का यह इश्यू 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 98 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। ड्रीमफॉक्स के शेयरों की लिस्टिंग अगले हफ्ते 6 सितंबर को होगी।

आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस

ड्रीमफॉक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच खुला था. यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल का था। निवेशकों का इसे शानदार रिस्पांस मिला और सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 37.66 गुना और खुदरा निवेशका का 43.66 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें