Drone Destination IPO: ड्रोन सर्विस और ट्रेनिंग कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। Drone Destination के 44 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स अपने हिस्से के शेयरों को नहीं बेचेंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 45 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी 69.23% प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।