Earthood Services IPO: गुरुग्राम स्थित कार्बन वैलिडेशन और वेरिफिकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर अर्थूड सर्विसेज ने IPO का प्लान बनाया है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। IPO में 36 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही प्रमोटर डॉ. कविराज सिंह और अशोक कुमार गौतम की ओर से 42 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्रमोटर्स के पास कंपनी में 94.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5.45 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।
