Get App

EMA Partners India SME IPO: 17 जनवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

EMA Partners India इस राशि का उपयोग कंपनी और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के लिए लीडरशिप टीम को बढ़ाने और मौजूदा आईटी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए करेगी। इसके अलावा, कर्ज चुकाने के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 8:25 PM
EMA Partners India SME IPO: 17 जनवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल
EMA Partners India SME IPO: मुंबई स्थित EMA पार्टनर्स इंडिया का आईपीओ 17 जनवरी को खुलने वाला है।

EMA Partners India SME IPO: मुंबई स्थित EMA पार्टनर्स इंडिया का आईपीओ 17 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा SME आईपीओ के जरिए 76.01 करोड़ रुपये जुटाने की है। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 117-124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने आज शनिवार को यह जानकारी दी है। निवेशकों के पास इसमें 21 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 16 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगी।

EMA Partners India SME IPO के बारे में

EMA पार्टनर्स इंडिया के शेयरों को NSE इमर्ज के स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। निवेशक कम से कम 1000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। 9 जनवरी को दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार आईपीओ के तहत 66.14 करोड़ रुपये के 53.34 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा, प्रमोटर्स- कृष्णन सुदर्शन और सुब्रमण्यम कृष्णप्रकाश द्वारा 7.96 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। पब्लिक शेयरहोल्डर शेखर गणपति भी कंपनी में शेयर बेचेंगे। EMA पार्टनर्स के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी में 86.14 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 13.86 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें