EMA Partners India SME IPO: मुंबई स्थित EMA पार्टनर्स इंडिया का आईपीओ 17 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा SME आईपीओ के जरिए 76.01 करोड़ रुपये जुटाने की है। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 117-124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने आज शनिवार को यह जानकारी दी है। निवेशकों के पास इसमें 21 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 16 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगी।
