Get App

Enviro Infra Engineers IPO: कैसा है इनवायरो इंफ्रा का आईपीओ, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Enviro Infra Engineers अब तक देशभर में 28 डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी और डब्ल्यूएसएसपी प्लांट्स विकसित कर चुकी है। उसने पिछले सात साल में ये प्लांट्स बनाए हैं। कंपनी के पास 21 WWTPs और WSSPs के आर्डर्स हैं। इनकी कुल वैल्यू 1,908.28 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 5:00 PM
Enviro Infra Engineers IPO: कैसा है इनवायरो इंफ्रा का आईपीओ, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
अभी एनवायरो इंफ्रा 195 करोड़ रुपये के 60 MLD STP प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसका संबंध मथुरा की सिवरेज स्कीम से है।

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ निवेश के लिए 22 नवंबर को खुल गया है। कंपनी इस इश्यू से 650 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी वाटर एंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी) बनाती है और उसका मेंटेनेंस करती है। कंपनी राज्य सरकारों और अर्बन लोकल बॉडीज के वाटर और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाती है। डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी का दायरा काफी व्यापक है। इसके तहत कई तरह के प्लांट्स आते हैं। इनमें सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, सेवरेज स्कीम और कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स शामिल हैं। ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल बागवानी, धुलाई, रेफ्रिजरेशन और प्रोसेस इंडस्ट्रीज में होता है।

कंपनी के पास 21 WWTPs और WSSPs के आर्डर्स

Enviro Infra Engineers अब तक देशभर में 28 डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी और डब्ल्यूएसएसपी प्लांट्स विकसित कर चुकी है। उसने पिछले सात साल में ये प्लांट्स बनाए हैं। इनमें 22 प्रोजेक्ट्स 10 मिलियन लीटर प्रति दिन क्षमता के हैं। कंपनी के पास 21 WWTPs और WSSPs के आर्डर्स हैं। इनकी कुल वैल्यू 1,908.28 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ में 572 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसमें से 181 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरी करने के लिए होगा। कंपनी भविष्य में ज्यादा क्षमता के प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर लेगी।

आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें