इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ निवेश के लिए 22 नवंबर को खुल गया है। कंपनी इस इश्यू से 650 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी वाटर एंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी) बनाती है और उसका मेंटेनेंस करती है। कंपनी राज्य सरकारों और अर्बन लोकल बॉडीज के वाटर और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाती है। डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी का दायरा काफी व्यापक है। इसके तहत कई तरह के प्लांट्स आते हैं। इनमें सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, सेवरेज स्कीम और कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स शामिल हैं। ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल बागवानी, धुलाई, रेफ्रिजरेशन और प्रोसेस इंडस्ट्रीज में होता है।