Get App

Enviro Infra Engineers IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 195 करोड़ रुपये, 22 नवंबर को खुलेगा इश्यू

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ के तहत 3.87 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स (प्रमोटर्स) द्वारा 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। वर्तमान में, इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 93 फीसदी से अधिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 9:57 PM
Enviro Infra Engineers IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 195 करोड़ रुपये, 22 नवंबर को खुलेगा इश्यू
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने एंकर निवेशकों से 194.7 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने एंकर निवेशकों से 194.7 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम आज 21 नवंबर को आईपीओ खुलने से एक दिन पहले जुटाई है। दिल्ली स्थित कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने 148 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर एंकर निवेशकों को 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है। यह आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

Enviro Infra Engineers में इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में क्वांट म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा एंकर निवेशक है, जिसने 16.98 लाख शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके बाद मोतीलाल ओसवाल MF है जिसने 20 करोड़ रुपये के 13.51 लाख शेयर खरीदे।

सुनील सिंघानिया के अबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड, एलआईसी म्यूचुअल फंड, सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड, फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, नुवामा, एनएवी कैपिटल वीसीसी, स्मार्ट होराइजन ऑपर्च्युनिटी फंड और विजित ग्रोथ फंड ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया। एनवायरो इंफ्रा ने कहा, "एंकर निवेशकों को आवंटित कुल 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 40.5 लाख शेयर कुल छह स्कीम के जरिए 3 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें