Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने एंकर निवेशकों से 194.7 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम आज 21 नवंबर को आईपीओ खुलने से एक दिन पहले जुटाई है। दिल्ली स्थित कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने 148 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर एंकर निवेशकों को 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है। यह आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।