Get App

IPOs: पैसा रखें तैयार! आज से 5 कंपनियों के खुले आईपीओ, बोली लगाने से पहले जान लें हर जरूरी डिटेल्स

IPOs: साल के आखिरी महीने में भी आईपीओ मार्केट गुलजार बना हुआ है। आज 19 दिसंबर को एक साथ पांच बड़ी कंपनियों का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) बोली के लिए खुल रहा है। इनमें ट्रांसरेल लाइटिंग, सनातन टेक्सटाइल्स, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, ममता मशीनरी, और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स शामिल हैं। निवेशकों के लिए ये कमाई का मौका हो सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 10:16 AM
IPOs: पैसा रखें तैयार! आज से 5 कंपनियों के खुले आईपीओ, बोली लगाने से पहले जान लें हर जरूरी डिटेल्स
IPOs Today: DAM कैपिटल एडवाइजर्स ने अपने IPO का प्राइस बैंड 269-283 रुपये रखा है।

IPOs: साल के आखिरी महीने में भी आईपीओ मार्केट गुलजार बना हुआ है। आज 19 दिसंबर को एक साथ पांच बड़ी कंपनियों का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) बोली के लिए खुल रहा है। इनमें ट्रांसरेल लाइटिंग, सनातन टेक्सटाइल्स, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, ममता मशीनरी, और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स शामिल हैं। निवेशकों के लिए ये कमाई का मौका हो सकता है। अगर आप भी इन IPOs निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले इनके प्राइस बैंड, फ्रेश इश्यू साइज सहित सभी अहम जानकारियों को जान लीजिए।

1. कॉनकॉर्ड एनवायरो (Concord Enviro)

आईपीओ खुलने की तारीख: 19 दिसंबर से 23 दिसंबर

प्राइस बैंड: ₹665-701 प्रति शेयर

आईपीओ साइज: ₹500.3 करोड़

फ्रेश इश्यू का हिस्सा: ₹175 करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें