Get App

Five Star Business Finance IPO: नहीं मिला शानदार रिस्पांस तो खारिज हो जाएगा आईपीओ? जानिए क्या है नियम और क्या पहले भी ऐसा हुआ है

Five Star Business Finance IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के आईपीओ को महज 70 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिले

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 1:21 PM
Five Star Business Finance IPO: नहीं मिला शानदार रिस्पांस तो खारिज हो जाएगा आईपीओ? जानिए क्या है नियम और क्या पहले भी ऐसा हुआ है
Five Star Business Finance कारोबारी लोन देती है।

Five Star Business Finance IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के आईपीओ को महज 70 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिले। सिर्फ क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा ही ओवरसब्सक्राइब हो सका। ऐसे में इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों का सवाल यही है कि क्या उन्हें शेयर मिलेंगे या नहीं क्योंकि सेबी के नियमों के मुताबिक 90 फीसदी से कम सब्सक्रिप्शन मिलने पर आईपीओ खारिज हो जाता है। हालांकि फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस आईपीओ को लेकर नियमों में थोड़ी ढील हैं क्योंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी होगा।

क्या है नियम

सेबी के नियमों के मुताबिक अगर किसी आईपीओ के लिए कम से कम 90 फीसदी बिड नहीं मिलते हैं तो इसे लाने वाली कंपनी को इश्यू बंद होने के छह दिनों के भीतर पूरी सब्सक्रिप्शन राशि को अनब्लॉक करना होगा यानी कि बिडर्स के पैसे लौटाने होंगे। इस पर कंपनी को ब्याज नहीं चुकाना होगा और इसमें एंकर निवेशकों के पैसे भी शामिल हैं। हालांकि अगर इस दौरान पैसा नहीं लौटाया गया तो कंपनीज (प्रॉस्पेक्टस एंड अलॉटमेंट ऑफ सिक्योरिटीज) रूल्स, 2014 के तहत कंपनी और कंपनी के हर निदेशक को 15 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें