Five Star Business Finance IPO: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के आईपीओ को महज 70 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिले। सिर्फ क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा ही ओवरसब्सक्राइब हो सका। ऐसे में इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों का सवाल यही है कि क्या उन्हें शेयर मिलेंगे या नहीं क्योंकि सेबी के नियमों के मुताबिक 90 फीसदी से कम सब्सक्रिप्शन मिलने पर आईपीओ खारिज हो जाता है। हालांकि फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस आईपीओ को लेकर नियमों में थोड़ी ढील हैं क्योंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी होगा।