Gala Precision Engineering IPO: प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाने वाली Gala Precision Engineering का पब्लिक इश्यू 2 सितंबर को ओपन होने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 50.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें से Negen Undiscovered Value Fund सबसे बड़ा इनवेस्टर रहा। फंड ने 15.28 करोड़ रुपये में 2.88 लाख शेयर खरीदे। अन्य 7 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स- NAV कैपिटल एमर्जिंग स्टार फंड, कॉग्निजेंट कैपिटल डायनैमिक अपॉर्च्युनिटीज फंड, इंडिया एमर्जिंग जायंट्स फंड, फिनावेन्यू ग्रोथ फंड, छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट्स, गगनदीप क्रेडिट कैपिटल और रेजोनेंस अपॉर्च्युनिटीज फंड रहे।
