Get App

Gala Precision Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹50 करोड़, 2 सितंबर को खुलेगा इश्यू; ग्रे मार्केट में अभी से चढ़ा शेयर

Gala Precision Engineering IPO Details: कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 204.38 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 167.08 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 22.33 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 24.21 करोड़ रुपये था। IPO के लिए PL कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 1:55 PM
Gala Precision Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹50 करोड़, 2 सितंबर को खुलेगा इश्यू; ग्रे मार्केट में अभी से चढ़ा शेयर
Gala Precision Engineering अपने IPO से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Gala Precision Engineering IPO: प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाने वाली Gala Precision Engineering का पब्लिक इश्यू 2 सितंबर को ओपन होने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 50.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें से Negen Undiscovered Value Fund सबसे बड़ा इनवेस्टर रहा। फंड ने 15.28 करोड़ रुपये में 2.88 लाख शेयर खरीदे। अन्य 7 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स- NAV कैपिटल एमर्जिंग स्टार फंड, कॉग्निजेंट कैपिटल डायनैमिक अपॉर्च्युनिटीज फंड, इंडिया एमर्जिंग जायंट्स फंड, फिनावेन्यू ग्रोथ फंड, छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट्स, गगनदीप क्रेडिट कैपिटल और रेजोनेंस अपॉर्च्युनिटीज फंड रहे।

इन 7 इनवेस्टर्स में से हर किसी ने 94,528 इक्विटी शेयर खरीदे। 94,528 शेयरों की कीमत 5 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा रही। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 529 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 9,50,586 शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है।

क्या-क्या बनाती है कंपनी

कंपनी डिस्क और स्ट्राइप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्निंग सॉल्यूशंस (SFS) जैसे प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाती है। इनकी सप्लाई ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को करती है। Gala Precision Engineering के प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिकल, ऑफ हाइवे इक्विपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, जनरल इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर्स और ऑटोमोटिव, रेलवे जैसे मोबिलिटी सेगमेंट में इस्तेमाल होते हैं। यह भारत के साथ-साथ विदेश के कस्टमर्स को भी प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें