Get App

GNG Electronics IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार ब्रांड की मालिक ला रही पब्लिक इश्यू, SEBI के पास जमा किया ड्राफ्ट

GNG Electronics IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स, IIFL कैपिटल सर्विसेज और JM फाइनेंशियल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। वित्त वर्ष 2024 तक रिफर्बिशिंग क्षमता के मामले में GNG Electronics भारत की सबसे बड़ी माइक्रोसॉफ्ट ऑथराइज्ड रिफर्बिशर थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 4:06 PM
GNG Electronics IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार ब्रांड की मालिक ला रही पब्लिक इश्यू, SEBI के पास जमा किया ड्राफ्ट
GNG Electronics, लेनोवो और HP की एक सर्टिफाइड रिफर्बिशमेंट पार्टनर है।

GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अपना पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट दाखिल कर दिया है। GNG Electronics लैपटॉप और डेस्कटॉप की जानीमानी रिफर्बिशर है। इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई में अच्छी मौजूदगी है। लैपटॉप या डेस्कटॉप को रिफर्बिश करने का मतलब है पुरानी डिवाइस को नए जैसा बनाना।

कंपनी "इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार" ब्रांड के तहत काम करती है। यह सोर्सिंग से लेकर रिफर्बिशमेंट, सेल्स, आफ्टरसेल्स सर्विसेज और वारंटी प्रदान करने तक पूरी रिफर्बिशमेंट वैल्यू चेन में मौजूद है। वित्त वर्ष 2024 तक रिफर्बिशिंग क्षमता के मामले में GNG Electronics भारत की सबसे बड़ी माइक्रोसॉफ्ट ऑथराइज्ड रिफर्बिशर थी। कंपनी Lenovo और HP की एक सर्टिफाइड रिफर्बिशमेंट पार्टनर है।

IPO में 825 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित IPO में 825 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 97 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में शरद खंडेलवाल और विधि शरद खंडेलवाल की ओर से 35,000-35,000 शेयरों और एमिएबल इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 96.30 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें