Get App

Gopal Snacks IPO: 6 मार्च से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड हो गया सेट

Gopal Snacks IPO: गोपाल स्नैक्स लिमिटेड राजकोट की कंपनी है। यह एथनिक स्नैक्स, वेस्टर्न स्नैक्स और अन्य प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। कंपनी का बिजनेस 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च को होगी। गोपाल स्नैक्स आईपीओ में केवल OFS रहेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 8:42 AM
Gopal Snacks IPO: 6 मार्च से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड हो गया सेट
Gopal Snacks ने अपने कर्मचारियों के लिए 3.5 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व कर रखे हैं।

Gopal Snacks IPO: स्नैक्स बनाने वाली राजकोट की गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। 650 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए इसे 381-401 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा और एंकर निवेशक 5 मार्च को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की क्लोजिंग 11 मार्च को होगी। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च को की जाएगी। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड आईपीओ एक शुद्ध ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे, केवल प्रमोटर्स की ओर से शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

इसके चलते OFS से आने वाला पैसा प्रमोटर्स के पास जाएगा। प्रमोटर गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी, OFS में 520 करोड़ रुपये और 80 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचेंगे। बाकी 50 करोड़ रुपये के शेयर हर्ष सुरेशकुमार शाह की ओर से बेचे जाएंगे।

Gopal Snacks Ltd में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

कंपनी में प्रमोटर्स के पास 93.5 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इन शेयरहोल्डर्स में एक्सिस ग्रोथ एवेन्यूज एआईएफ- I और अशोका इंडिया इक्विटी इनवेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी के पास 1.48-1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें