Gopal Snacks IPO: स्नैक्स बनाने वाली राजकोट की गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। 650 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए इसे 381-401 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा और एंकर निवेशक 5 मार्च को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की क्लोजिंग 11 मार्च को होगी। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च को की जाएगी। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड आईपीओ एक शुद्ध ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे, केवल प्रमोटर्स की ओर से शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।