Grand Continent Hotels IPO: होटल चेन ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स का इश्यू 20 मार्च, गुरुवार को खुल गया है। आपके पास इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 24 मार्च तक का समय है। इसका प्राइस बैंड 107-113 रुपए है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ऐसे समय में जब शेयर मार्केट में लगातार उतारचढ़ाव जारी है तो क्या इस इश्यू में पैसा लगाना चाहिए?