Get App

Grand Continent Hotels IPO: खुल गया आईपीओ, निवेश करना चाहिए या नहीं, पहले जानिए प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट

इस होटल कंपनी की सबसे मजबूत पैठ बेंगलुरु है। पूरे देश में बस यही एक शहर है जहां इसके 10 होटल है। और इसके रेवेन्यू में इस शहर की कुल हिस्सेदारी 60.39 फीसदी है। बेंगलुरु की अपनी अहमियत इसलिए भी है क्योंकि ये शहर बिजनेस हब है।

Pratima Sharmaअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 2:00 PM
Grand Continent Hotels IPO: खुल गया आईपीओ, निवेश करना चाहिए या नहीं, पहले जानिए प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट
Grand Continent Hotels IPO में क्या पैसा लगाना चाहिए?

Grand Continent Hotels IPO: होटल चेन ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स का इश्यू 20 मार्च, गुरुवार को खुल गया है। आपके पास इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 24 मार्च तक का समय है। इसका प्राइस बैंड 107-113 रुपए है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ऐसे समय में जब शेयर मार्केट में लगातार उतारचढ़ाव जारी है तो क्या इस इश्यू में पैसा लगाना चाहिए?

Grand Continent Hotels: क्या इस इश्यू में पैसा लगाना चाहिए?

Grand Continent मिड स्केल होटल सेक्टर में काम करता है। यानि इसके कस्टमर्स बिजनेस ट्रैवलर्स और मिडिल क्लास वाले लोग हैं। कंपनी की करीब 16 होटल प्रॉपर्टी कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है।

इश्यू में निवेश करने से पहले इसके ग्रोथ प्लान को समझना जरूरी है। कंपनी एसेट लाइट मॉडल पर चलती है। इसका मतलब है कि ये प्रॉपर्टी खरीदने का खर्च नहीं बढ़ाना चाहती बल्कि उसकी जगह लीज पर लेकर होटल चला रहे हैं। इसे ही एसेट लाइट मॉडल कहते हैं। यानि कि एसेट पर ज्यादा खर्च ना करने की रणनीति। बेंगलुरु में कंपनी के सिर्फ दो होटल अपने हैं बाकी लीज पर चल रहा है। अपने ब्रांड वैल्यू को बेहतर बनाने और सेल्स नेटवर्क का फायदा उठाने के लिए कंनपी सरोवर होटल्स और रॉयल ऑर्किड के साथ फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें