Get App

Groww IPO: सेबी के पास जल्द ड्राफ्ट फाइल करेगी ग्रो, कब तक आएगा आईपीओ?

Groww IPO: ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww जल्द ही SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल करेगा। कंपनी ने GIC से $150 मिलियन जुटाए हैं। ग्रो ऐसे समय में आईपीओ लाने की तैयारी तेज कर रही है, जब ब्रोकिंग सेक्टर दबाव में है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 15, 2025 पर 10:15 PM
Groww IPO: सेबी के पास जल्द ड्राफ्ट फाइल करेगी ग्रो, कब तक आएगा आईपीओ?
Groww ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में ₹3,145 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है।

Groww IPO: बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww अगले दो हफ्तों में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए गोपनीय ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी में है। यह जानकारी मामले से जुड़े दो सूत्रों ने Moneycontrol को दी है।

GIC से मिला $150 मिलियन का निवेश

Groww इस बीच सिंगापुर की एसेट मैनेजमेंट फर्म GIC से $150 मिलियन की फंडिंग जुटा रहा है। यह फंडिंग एक बड़े $250-300 मिलियन के प्री-IPO राउंड का हिस्सा है, जिसकी डील अगले दो हफ्तों में पूरी होने की संभावना है। इस राउंड के बाद कंपनी का पोस्ट-मनी वैल्यूएशन $7 बिलियन आंका गया है।

सूत्रों के मुताबिक, IPO के लिए Groww $7-8 बिलियन के कंर्वेटिव वैल्यूएशन पर विचार कर रहा है। यह मौजूदा मार्केट सेंटिमेंट और वोलैटिलिटी को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें