Get App

Haldiram के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल ने कहा, 2-3 साल में कंपनी लॉन्च कर सकती है अपना IPO

हल्दीराम का संचालन वर्तमान में इसके संस्थापक की तीसरी पीढ़ी कर रही है। जिसमें शिव किशन अग्रवाल, मनोहर लाल और मधुसूदन अग्रवाल का नाम अहम हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2022 पर 4:10 PM
Haldiram के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल ने कहा, 2-3 साल में कंपनी लॉन्च कर सकती है अपना IPO
हल्दीराम एक 80 साल पुराना देश का जाना-माना स्नैक्स ब्रांड है। इसकी शुरुआत राजस्थान राज्य के बिकानेर में एक छोटी दुकान के रूप में हुई थी। अब यह अरबों डॉलर की कंपनी बन गई है

देश के जाने-माने स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम (Haldiram) के चेयरमैन मनोहरलाल अग्रवाल ने CNBC-TV18 को दिए गए अपने खास इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी जल्द ही पब्लिक मार्केट में अपने कदम रख सकती है। कंपनी की योजना अगले 2-3 साल में अपना आईपीओ लॉन्च करने की है। इस इंटरव्यू में मनोहरलाल अग्रवाल ने कंपनी की विस्तार योजनाओं, कीमत में बढ़ोतरी और दलाल स्ट्रीट में संभावित एंट्री पर लंबी बातचीत की।

इस बातचीत में उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण लगभग हर चीज महंगी हो गई है। इसमें ट्रांसपोर्टेशन पर आने वाली लागत , ईंधन और कच्चा माल सब कुछ शामिल है। इस समय खाने के तेल की कीमत करीब दोगुनी हो गई है लेकिन हमने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 10-20 फीसदी की ही बढ़ोतरी की है।

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे निपटने के लिए कोई दूसरा विकल्प ना होने के कारण कंपनी को आगे अपने प्रोडक्ट्स के भाव में फिर से बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है।

बता दें कि हल्दीराम एक 80 साल पुराना देश का जाना-माना स्नैक्स ब्रांड है। इसकी शुरुआत राजस्थान राज्य के बिकानेर में एक छोटी दुकान के रूप में हुई थी। अब यह अरबों डॉलर की कंपनी बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें