Get App

HDB Financial के एमडी ने कहा- हमने अपने दम पर बनाए हैं करीब 2 करोड़ ग्राहक

HDB Financial एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी है। एचडीबी फाइनेंशियल की शुरुआत उन इलाकों में सेवाएं देने के लिए हुई थी, जहां बैंकों की कमी है। इसके अलावा हमारा फोकस उन ग्राहकों पर रहा है, जिन्हें दूसरे बैंक लोन नहीं देना चाहते

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 4:31 PM
HDB Financial के एमडी ने कहा- हमने अपने दम पर बनाए हैं करीब 2 करोड़ ग्राहक
यह इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा।

आईपीओ की वजह से एचडीबी फाइनेंशियल सुर्खियों में है। साइज के हिसाब से यह बड़े आईपीओ में से एक है। यह इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। कंपनी के स्ट्रेंथ, एचडीएफसी बैंक पर निर्भरता और फ्यूचर प्लान के बारे में जानने के लिए मनीकंट्रोल ने एचडीबी फाइनेंशियल के एमडी और सीईओ रमेश जी से बातचीत की। मनीकंट्रोल ने आईपीओ में शेयरों की कीमतों के बारे में भी सवाल पूछे।

इनवेस्टर्स और बैंकर्स से बातचीत के तय हुई वैल्यूएशन

रमेश ने कहा कि हम पिछले कुछ समय से रोड शो कर रहे थे। हमने भारत और विदेश में निवेशकों से मुलाकात की। उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि वैल्यू के बारे में फैसला इनवेस्टर्स और बैंकर्स से बातचीत के बाद लिया गया।" कंपनी ने एक शेयर की कीमत 700-740 रुपये रखी है। यह अनलिस्टेड मार्केट में चल रही शेयर की कीमतों के मुकाबले 40 फीसदी कम है। कंपनी के शेयर 2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

ग्राहकों के मामले में एचडीएफसी बैंक पर निर्भर नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें