HDB Financial Services IPO: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank की नॉन-बैंकिंग सहायक कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने IPO की योजना को मंजूरी दे दी है। HDFC Bank की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि IPO में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। इसके अलावा शेयरहोल्डर कोटा भी होगा। यह IPO इस साल दिसंबर या वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक बाजार में आ सकता है।