हीरो मोटर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन कर दिया है। कंपनी इश्यू से 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह (हीरो मोटर्स) हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट कंपनी है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा। ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। हीरो मोटर्स ने 23 अगस्त को सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) भेज दिया है।
