Get App

Hero Motors ने 900 करोड़ के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किया, इस कंपनी के बारे में यहां जानिए सबकुछ

Hero Motors इंडिया की बड़ी ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल है। यह अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के कई देशों में OEM को पावरट्रेन की सप्लाई करती है। 900 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ का OFS शामिल है, जबकि कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2024 पर 9:50 AM
Hero Motors ने 900 करोड़ के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किया, इस कंपनी के बारे में यहां जानिए सबकुछ
हीरो मोटर्स के छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो इंडिया, यूनाइटेड किंग्डम और थाइलैंड में स्थित हैं।

हीरो मोटर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन कर दिया है। कंपनी इश्यू से 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह (हीरो मोटर्स) हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट कंपनी है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा। ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। हीरो मोटर्स ने 23 अगस्त को सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) भेज दिया है।

प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 100 करोड़ जुटाने का प्लान

इस इश्यू में ओएफएस (OFS) के जरिए हीरो मोटर्स (Hero Motors) की प्रमोटर ओपी मुंजाल होल्डिंग्स (OP Munjal Holdings) 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। भाग्योदय इनवेस्टमेंट्स और हीरो साइकल्स ओएफएस के जरिए 75-75 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। हीरो मोटर्स रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (ROC) के पास रेड हेरिंड प्रॉस्पेक्ट्स फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर कंपनी का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट कामयाब रहता है तो नए जारी होने वाले शेयरों के मूल्य में से इतना अमाउंट कम हो जाएगा।

हीरो मोटर्स में मुंजाल होल्डिंग्स की 71 फीसदी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें