Hyundai Motor IPO: कभी रिकॉर्ड SIP तो कभी बंपर IPO सब्सक्रिप्शन, तो कभी डीमैट अकाउंट ओपनिंग के रिकॉर्ड नंबर, अब इस तरह की खबरें आम चुकी हैं। जी हां देश का इक्विटी कल्चर बदला चुका है। इन दिनों शेयर मार्केट के जलवे ही जलवे हैं और इसमें बड़ी भूमिका प्राइमरी मार्केट की रही है। पब्लिक इश्यू को लेकर क्रेज अब अपने चरम पर है। पिछले कुछ समय में IPO मार्केट में निवेशकों की जमकर कमाई हुई। इसलिए इन दिनों हर कोई IPO में पैसा लगाने को बेताब रहता है। लेकिन समझदारी से निवेश भी जरूरी है। कभी-कभी फटाफट कमाई के चक्कर में निवेशक कारोबार, वैल्युएशन, भविष्य की संभावनाएं जैसी बातों के नजर अंदाज कर जाते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो जरा ठहरिए क्योंकि हर बड़ा IPO, बड़ा BET होगा या नहीं, ये सवाल हमेशा बना रहता है।
