Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला रही है। इससे पहले यह रिकॉर्ड देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के नाम पर था। इसके आईपीओ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन अब जब कंपनी ने 28 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स किया तो दो ही हफ्ते में ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 75 फीसदी से अधिक टूट गया। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम यानी GMP दो हफ्ते में यानी सितंबर के आखिरी दिनों में 570 रुपये से गिरकर 9 अक्टूबर 140-145 रुपये की रेंज में आ गई।