Get App

Hyundai Motor India IPO: टूट गया LIC का रिकॉर्ड, हुंडई मोटर के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स

Hyundai Motor India IPO: करीब दो साल पहले मई 2022 में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी ने आईपीओ लाया था। इसका 21,008.48 करोड़ रुपये का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था और यह रिकॉर्ड अभी तक बना ही हुआ है। हालांकि अब हुंडई मोटर इंडिया का इससे भी बड़ा आईपीओ आ रहा है, जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 8:33 AM
Hyundai Motor India IPO: टूट गया LIC का रिकॉर्ड, हुंडई मोटर के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स
Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर के ₹27,870.16 करोड़ के आईपीओ में ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

Hyundai Motor India IPO: लंबे समय से जिस आईपीओ का इंतजार हो रहा था, वह अब खत्म होने वाला है। हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। देश के इस सबसे बड़े आईपीओ के लिए 1865-1965 रुपये का प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। 27,870.16 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 147 रुपये यानी 7.5 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।

Hyundai Motor IPO की डिटेल्स

हुंडई मोटर का ₹27,870.16 करोड़ के आईपीओ में ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 186 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 15-17 अक्टूबर के बीच खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 14 अक्टूबर को खुलेगा जिनके लिए 8,315.28 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित हैं। इश्यू क 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।  आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 22 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 14,21,94,700 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत जारी होंगे और ये शेयर इसकी पैरैंट कंपनी बेचेगी। ये शेयर कंपनी की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो इस इश्यू का कोई भी पैसा हुंडई मोटर इंडिया को नहीं बल्कि शेयर बेचने वाली पैरेंट कंपनी को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें