IBL Finance IPO : आईबीएल फाइनेंस के आईपीओ में निवेशकों ने आज अंतिम दिन भी जमकर दांव लगाया। यह इश्यू अब तक 17.95 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई है। इसे कुल 10.57 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 58.90 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 33.41 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 51 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस रखा गया है।
