ideaForge Tech IPO: '3 इंडियट्स' मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। 567 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू खुलने से पहले कंपनी 23 एंकर निवेशकों से 254.88 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अब पब्लिक के लिए यह खुल गया है। ग्रे मार्केट में बात करें तो प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह 490 रुपये यानी करीब 73 फीसदी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।
