Get App

ideaForge Tech IPO: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर

ideaForge Tech IPO: '3 इंडियट्स' मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। 567 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू खुलने से पहले कंपनी 23 एंकर निवेशकों से 254.88 करोड़ रुपये जुटा चुकी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 26, 2023 पर 11:19 AM
ideaForge Tech IPO: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर
ideaForge Tech का 567 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जून तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 240 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे।

ideaForge Tech IPO: '3 इंडियट्स' मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। 567 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू खुलने से पहले कंपनी 23 एंकर निवेशकों से 254.88 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अब पब्लिक के लिए यह खुल गया है। ग्रे मार्केट में बात करें तो प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह 490 रुपये यानी करीब 73 फीसदी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

ideaForge Tech IPO की डिटेल्स

आइडियाफोर्ज टेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जून तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 240 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 48,69,712 शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू के लिए 638-672 शेयरों का प्राइस बैंड और 22 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। एंप्लॉयीज को 32 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और उनके लिए 13,112 शेयर आरक्षित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें