Get App

IKIO Lighting IPO: कंपनी ने इश्यू लाने के लिए सेबी को आवेदन सौंपा, जानिए कब तक आएगा IPO

IKIO Lighting IPO: कंपनी कुल 425 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है। इसमें 350 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 10:35 PM
IKIO Lighting IPO: कंपनी ने इश्यू लाने के लिए सेबी को आवेदन सौंपा, जानिए कब तक आएगा IPO
IKIO Lighting एलईडी लाइट बनाती है

IKIO Lighting IPO: आइकियो लाइटनिंग कंपनी इश्यू लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए सेबी को आवेदन सौंप दिया है। कंपनी कुल 425 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है। इसमें 350 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह और सुरमीत कौर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

IKIO Lighting इश्यू में से 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपना कर्ज चुकाने में करेगी। वहीं 236.68 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी की पूर्ण सहयोगी इकाई -IKIO Solutions-के लिए नोएडा में नया प्लांट लगाने में किया जाएगा। इसके अलावा बाकी फंड का इस्तेमाल कॉरपोरेट के कामकाज में किया जाएगा।

किसके लिए कितना रिजर्व है हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें