Get App

Indiqube Spaces IPO: ₹700 करोड़ के इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट, 23 जुलाई से ओपनिंग; वेस्टब्रिज कैपिटल भी है निवेशक

Indiqube Spaces IPO: बेंगलुरु की इंडिक्यूब स्पेसेज अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल नए सेंटर्स शुरू करने के लिए पूंजीगत खर्च को लेकर, और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी बचे पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 4:19 PM
Indiqube Spaces IPO: ₹700 करोड़ के इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट, 23 जुलाई से ओपनिंग; वेस्टब्रिज कैपिटल भी है निवेशक
IPO में 650 करोड़ रुपये के 2.74 करोड़ नए शेयर रहेंगे।

Indiqube Spaces IPO: मैनेज्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इंडीक्यूब स्पेसेज का 700 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23 जुलाई को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड तय हो गया है। यह 225-237 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 63 शेयर है। एंकर इनवेस्टर 22 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। इस IPO के ड्राफ्ट को इस साल मार्च में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिली थी।

IPO में 650 करोड़ रुपये के 2.74 करोड़ नए शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर ऋषि दास और मेघना अग्रवाल की ओर से 50 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। पहले इस इश्यू में 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होने की बात कही गई थी। लेकिन अब इश्यू के साइज को घटा दिया गया है।

कंपनी में 5.79 प्रतिशत हिस्सेदारी वेंचर कैपिटल फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल की है। साथ ही 0.98 प्रतिशत हिस्सेदारी दिग्गज निवेशक आशीष गुप्ता के पास है। लेकिन OFS में वेस्टब्रिज कैपिटल शेयरों को बिक्री के​ लिए नहीं रखेगी।

शेयर कब होंगे लिस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें