Indiqube Spaces IPO: मैनेज्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इंडीक्यूब स्पेसेज का 700 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23 जुलाई को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड तय हो गया है। यह 225-237 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 63 शेयर है। एंकर इनवेस्टर 22 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। इस IPO के ड्राफ्ट को इस साल मार्च में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिली थी।