Get App

Indogulf Cropsciences IPO: अंतिम दिन 27 गुना हुआ सब्सक्राइब लेकिन GMP में आई गिरावट, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Indogulf Cropsciences IPO: इस IPO में ₹160 करोड़ के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों ओम प्रकाश अग्रवाल और संजय अग्रवाल द्वारा ₹36.03 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है। ₹200 करोड़ का यह IPO 30 जून को बंद हो गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 8:16 PM
Indogulf Cropsciences IPO: अंतिम दिन 27 गुना हुआ सब्सक्राइब लेकिन GMP में आई गिरावट, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों ने 14.97 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 49.06 गुना सब्स सब्सक्राइब किया

Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का IPO का सब्सक्रिप्शन आज यानी 30 जून को बंद हो गया था। इस IPO का प्राइस बैंड ₹105-₹111 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। सोमवार को बोली लगाने के अंतिम दिन, ₹200 करोड़ के IPO को 27.17 गुना का मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 14.97 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 49.06 गुना सब्स सब्सक्राइब किया। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 31.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO में ₹160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹40 करोड़ का OFS शामिल है। इसे पहले दिन 0.42 गुना और दूसरे दिन 0.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Indogulf Cropsciences 1993 में शुरू हुई थी। कंपनी भारत में फसल सुरक्षा उत्पादों, पौधों के पोषक तत्वों और जैविकों के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों में से ₹65 करोड़ की राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के लिए, ₹34.12 करोड़ का उपयोग ऋण चुकाने, ₹14 करोड़ का उपयोग पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

IPO की पूरी जानकारी

Indogulf Cropsciences का IPO में ₹160 करोड़ के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों ओम प्रकाश अग्रवाल और संजय अग्रवाल द्वारा ₹36.03 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है। ₹200 करोड़ का यह IPO 30 जून को बंद हो गया। बता दें कि Indogulf Cropsciences ने एंकर निवेशकों से ₹58 करोड़ से अधिक जुटा लिए थे। इसका अलॉटमेंट 1 जुलाई को होगा, जबकि शेयर 3 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ के लिए Systematix Corporate Services एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, और Bigshare Services इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें