Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का IPO का सब्सक्रिप्शन आज यानी 30 जून को बंद हो गया था। इस IPO का प्राइस बैंड ₹105-₹111 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। सोमवार को बोली लगाने के अंतिम दिन, ₹200 करोड़ के IPO को 27.17 गुना का मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 14.97 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 49.06 गुना सब्स सब्सक्राइब किया। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 31.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO में ₹160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹40 करोड़ का OFS शामिल है। इसे पहले दिन 0.42 गुना और दूसरे दिन 0.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
