Get App

Inox India IPO के लिए प्राइस बैंड हो गया फिक्स, 14 दिंसबर से लगा सकेंगे पैसे

Inox India IPO के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे। केवल 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इसलिए कंपनी को इश्यू से कोई पैसा नहीं मिलेगा। ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल, इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं। Doms Industries और India Shelter Finance Corporation के बाद यह अगले हफ्ते खुलने वाला मेनबोर्ड सेगमेंट का तीसरा IPO है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 7:58 AM
Inox India IPO के लिए प्राइस बैंड हो गया फिक्स, 14 दिंसबर से लगा सकेंगे पैसे
एंकर निवेशक Inox India IPO में 13 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।

क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी Inox India (INOXCVA) के IPO के लिए प्राइस बैंड तय हो गया है। यह 627-660 रुपये प्रति शेयर रहेगा। Inox India का पब्लिक इश्यू 14 दिसंबर को खुलने जा रहा है और 18 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 13 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी की योजना अपर प्राइस बैंड पर IPO से 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाने की है। गुजरात स्थित कंपनी Inox India ने इस साल अगस्त में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO दस्तावेज दाखिल किए थे। पब्लिक इश्यू के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे। केवल मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS में शेयर बिक्री करने वाले शेयरधारकों में प्रमोटर सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन, मंजू जैन, लता रूंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहट्टा के नाम शामिल हैं। ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल, इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

रिजर्व हिस्से की डिटेल

Inox India ने पब्लिक इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। इनवेस्टर्स 22 इक्विटी शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें