क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी Inox India (INOXCVA) के IPO के लिए प्राइस बैंड तय हो गया है। यह 627-660 रुपये प्रति शेयर रहेगा। Inox India का पब्लिक इश्यू 14 दिसंबर को खुलने जा रहा है और 18 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 13 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी की योजना अपर प्राइस बैंड पर IPO से 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाने की है। गुजरात स्थित कंपनी Inox India ने इस साल अगस्त में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO दस्तावेज दाखिल किए थे। पब्लिक इश्यू के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे। केवल मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।