Interarch Building Products IPO: टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस में दिग्गज कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स अपने पब्लिक इश्यू से 600.29 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए IPO 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 850-900 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 16 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 अगस्त को होगी।
