Get App

Interarch Building Products IPO: ₹600 करोड़ के इश्यू के लिए क्या हैं रिस्क फैक्टर, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से क्या संकेत

Interarch Building Products IPO Details: कंपनी के प्रमोटर अरविंद नंदा, गौतम सूरी, ईशान सूरी और विराज नंदा हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स के पास कंपनी में 87.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स IPO के लिए एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया, रजिस्ट्रार है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 8:33 PM
Interarch Building Products IPO: ₹600 करोड़ के इश्यू के लिए क्या हैं रिस्क फैक्टर, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से क्या संकेत
Interarch Building Products IPO में 200 करोड़ रुपये के 22 लाख नए शेयर जारी होंगे।

Interarch Building Products IPO: टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस में दिग्गज कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स अपने पब्लिक इश्यू से 600.29 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए IPO 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 850-900 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 16 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 अगस्त को होगी।

IPO ओपन होने से पहले Interarch Building Products के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 900 रुपये से 322 रुपये या 35.78% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस आधार पर शेयर 1222 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

200 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Interarch Building Products IPO में 200 करोड़ रुपये के 22 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की ओर से 44.48 लाख शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS की वैल्यू IPO के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 400 करोड़ रुपये रहेगी। IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाल इनकम का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत खर्चों, सिस्टम अपग्रेड्स, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें