International Gemmological Institute IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) का पब्लिक इश्यू 13 दिसंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी इससे 4,225 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IGI India IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड की घोषणा 9 दिसंबर को की जाएगी। इसमें 1,475 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर BCP Asia II TopCo Pte की ओर से 2,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा।