अर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers), नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital) और वेस्टर्न कैरियर्स (Western Carriers) के आईपीओ को हाल ही में निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली। इन कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग अब अगले हफ्ते 24 सितंबर को एक ही दिन होने वाली है। अर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। वहीं, वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ में 13 सितंबर से 19 सितंबर तक निवेश का मौका था।