Get App

IPO News: खुलेगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8 के लिस्टिंग की तैयारी, अगले चार कारोबारी दिन रहेगी बहार

IPO News: 25 अगस्त से शुरू होने वाले अगले कारोबारी हफ्ते आईपीओ मार्केट में काफी रौनक रहने वाली है। अगले कारोबारी हफ्ते चार ही दिन मार्केट खुलेंगे क्योंकि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। बाकी चार दिनों में ₹1240 करोड़ के 10 इश्यू खुलेंगे तो दूसरी तरफ आठ कंपनियों के शेयरों की एंट्री होगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 1:08 PM
IPO News: खुलेगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8 के लिस्टिंग की तैयारी, अगले चार कारोबारी दिन रहेगी बहार
IPO News: अगले कारोबारी हफ्ते ₹1240 करोड़ के 10 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे जबकि आठ कंपनियों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी।

IPO News: अगले कारोबारी हफ्ते ₹1240 करोड़ के 10 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे जबकि आठ कंपनियों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी। अगले कारोबारी हफ्ते जो 10 आईपीओ खुलेंगे, उसमें से दो तो ₹893 करोड़ के इश्यू मेनबोर्ड के हैं यानी कि इनकी एंट्री बीएसई और एनएसई पर होगी। विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering) और एनलॉन हेल्थकेयर (Anlon Healthcare), दोनों के आईपीओ 26 अगस्त को खुलेंगे और 29 अगस्त को बंद होंगे। अब लिस्टिंग्स की बात करें तो पांच कंपनियों के शेयरों की मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

इन सबके अलावा कुछ कंपनियों के आईपीओ अभी खुले हुए हैं जिसमें अगले कारोबारी हफ्ते भी पैसे लगा सकेंगे। इसमें एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर्स के आईपीओ में 25 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे जबकि क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया), शिवाश्रित फूड्स और अनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ में 26 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे।

इन कंपनियों के IPO में मिलेगा पैसे लगाने का मौका

पावर ट्रांसमिशन और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज मुहैया कराने वाली विक्रान इंजीनियरिंग का ₹772 करोड़ आईपीओ 26-29 अगस्त को खुलेगा और इसमें ₹92-₹97 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। वहीं फार्मा इंटरमीडिएट्स और एपीआई (एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएट्स) बनाने वाली एनलॉन हेल्थकेयर का ₹121 करोड़ का भी आईपीओ 26-29 अगस्त को खुलेगा और इसमें ₹86-₹91 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें