IPO News: अगले कारोबारी हफ्ते ₹1240 करोड़ के 10 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे जबकि आठ कंपनियों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी। अगले कारोबारी हफ्ते जो 10 आईपीओ खुलेंगे, उसमें से दो तो ₹893 करोड़ के इश्यू मेनबोर्ड के हैं यानी कि इनकी एंट्री बीएसई और एनएसई पर होगी। विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering) और एनलॉन हेल्थकेयर (Anlon Healthcare), दोनों के आईपीओ 26 अगस्त को खुलेंगे और 29 अगस्त को बंद होंगे। अब लिस्टिंग्स की बात करें तो पांच कंपनियों के शेयरों की मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।