Get App

IPO This Week: 2 जून से शुरू सप्ताह में केवल एक नया इश्यू, Scoda Tubes समेत 9 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में 2 जून को मेनबोर्ड सेगमेंट में Leela Hotels और Aegis Vopak Terminals के शेयर BSE, NSE पर अपनी शुरुआत करेंगे। Scoda Tubes के शेयर BSE, NSE पर 4 जून को लिस्ट होंगे। Prostarm Info Systems की लिस्टिंग 3 जून को होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 10:12 AM
IPO This Week: 2 जून से शुरू सप्ताह में केवल एक नया इश्यू, Scoda Tubes समेत 9 कंपनियां होंगी लिस्ट
32.65 करोड़ रुपये का Ganga Bath Fittings IPO 4 जून को खुल रहा है।

2 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट बेहद ठंडा रहेगा। कारण केवल एक नया पब्लिक इश्यू खुल रहा है और वह भी SME सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से ओपन एक IPO भी नए सप्ताह में रहेगा। यह भी SME है। लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो नए हफ्ते में 9 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नया IPO

Ganga Bath Fittings IPO: 32.65 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 4 जून को खुल रहा है। इसमें 6 जून तक 46-49 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 3000 के लॉट में पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO में 66.63 लाख नए शेयर जारी होंगे। अलॉटमेंट 9 जून को फाइनल हो सकता है, जिसके बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 11 जून को होगी।

पहले से खुला IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें