Get App

26 अगस्त से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upcoming IPOs: शेयर बाजार में नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही 8 कंपनियों में से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की है। 26 अगस्त को BSE और NSE पर Interarch Building Products के शेयर लिस्ट होंगे। 28 अगस्त को BSE, NSE पर Orient Technologies के शेयर लिस्ट होंगे।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 25, 2024 पर 8:56 AM
26 अगस्त से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
मेनबोर्ड सेगमेंट में Premier Energies IPO 27 अगस्त को खुलेगा।

IPOs This Week: 26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 9 नए IPO दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इनमें से 3 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो आने वाले सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। इनमें से 2 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की है। नए सप्ताह में कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

Indian Phosphate IPO: यह इश्यू 26 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी 67.36 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 सितंबर को होगी। प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Vdeal System IPO: यह 27 अगस्त को ओपन होकर 29 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 112 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी 18.08 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 सितंबर को होगी।

Premier Energies IPO: 2,830.40 करोड़ रुपये का यह इश्यू 27 अगस्त को खुलेगा। बोली 29 अगस्त तक लगाई जा सकेगी। प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 33 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें