IPOs This Week: 3 मार्च से शुरू हो रहा सप्ताह IPO मार्केट के लिए बेहद ज्यादा ठंडा रहने वाला है। इसकी वजह है कि केवल 1 नए पब्लिक इश्यू की ओपनिंग हो रही है। वह भी SME सेगमेंट का है। इसके अलावा कोई दूसरा नया IPO नहीं होगा। हालांकि पिछले सप्ताह खुले 1 IPO में नए सप्ताह में पैसे लगाए जा सकेंगे लेकिन यह भी SME सेगमेंट का ही है। इस तरह मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई IPO नहीं होगा।