Get App

IPO This Week: 5 मई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 2 नए इश्यू, Ather Energy समेत 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: इस सप्ताह नए खुल रहे दोनों IPO, SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 2 पब्लिक इश्यू भी SME सेगमेंट के ही हैं। Ather Energy IPO 1.50 गुना भरकर बंद हुआ है। इसके शेयर BSE, NSE पर 6 मई को लिस्ट होने वाले हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 03, 2025 पर 3:00 PM
IPO This Week: 5 मई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 2 नए इश्यू, Ather Energy समेत 5 कंपनियां होंगी लिस्ट
Ather Energy की लिस्टिंग 6 मई को BSE, NSE पर होने वाली है।

5 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। ये दोनों SME सेगमेंट के हैं। इसके साथ ही पहले से खुले 2 IPO भी नए सप्ताह में मौजूद रहेंगे। ये दोनों भी SME ही हैं। शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्टिंग का सूखा Ather Energy खत्म करने वाली है। इसका IPO 1.50 गुना भरकर बंद हुआ है। इसके अलावा SME सेगमेंट की 4 और कंपनियां भी नए सप्ताह में लिस्ट होंगी। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए IPO

Srigee DLM IPO: 16.98 करोड़ रुपये का यह इश्यू 5 मई को खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। अलॉटमेंट 8 मई को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 12 मई को होने की उम्मीद है। IPO में पैसे लगाने के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Manoj Jewellers IPO: इस इश्यू का साइज 16.20 करोड़ रुपये है। यह भी 5 मई को खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। इसमें 54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। अलॉटमेंट 8 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 12 मई को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें