5 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। ये दोनों SME सेगमेंट के हैं। इसके साथ ही पहले से खुले 2 IPO भी नए सप्ताह में मौजूद रहेंगे। ये दोनों भी SME ही हैं। शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्टिंग का सूखा Ather Energy खत्म करने वाली है। इसका IPO 1.50 गुना भरकर बंद हुआ है। इसके अलावा SME सेगमेंट की 4 और कंपनियां भी नए सप्ताह में लिस्ट होंगी। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...