IPOs This Week: 18 जून से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में 9 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के 3 इश्यू हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले 2 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट की केवल एक कंपनी के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। नए सप्ताह में किन कंपनियों के IPO आ रहे हैं और किसकी लिस्टिंग है, आइए जानते हैं...