Get App

IPOs This Week: नए सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, केवल एक कंपनी की होगी लिस्टिंग

17 जून को शेयर बाजार बकरीद के चलते बंद हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले 2 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। शेयर बाजार में नए सप्ताह में जो एक कंपनी लि​स्ट होगी वह Ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology है। NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO 19 जून को खुलने जा रहा है। लग्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स का पब्लिक इश्यू 21 जून को खुलने वाला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 17, 2024 पर 6:40 PM
IPOs This Week: नए सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, केवल एक कंपनी की होगी लिस्टिंग
प्राइम डेटाबेस के मुताबिक, मई में कुल 24 एसएमई आईपीओ आए थे। यह अप्रैल के 12 एसएमई आईपीओ का दोगुना है।

IPOs This Week: 18 जून से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में 9 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट के 3 इश्यू हैं। नए सप्ताह में पहले से खुले 2 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट की केवल एक कंपनी के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। नए सप्ताह में किन कंपनियों के IPO आ रहे हैं और किसकी लिस्टिंग है, आइए जानते हैं...

इस हफ्ते खुलने वाले नए IPO

Aasaan Loans IPO: NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO 19 जून को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 125 शेयर है। इस IPO को Aasaan Loans IPO भी कहा जा रहा है। कंपनी का इरादा 132 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO की क्लोजिंग 21 जून को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 जून को होगी।

Falcon Technoprojects India IPO: 13.69 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 19 जून को खुलेगा और 21 जून को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 92 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 जून को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें