Get App

IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुल रहे हैं 6 नए IPO, शेयर बाजार में 12 कंपनियां होंगी लि​स्ट

अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में 3 कंपनियां शेयर बाजार में शुरुआत करेगी। साथ ही SME सेगमेंट की 9 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के निवेश वाले इंश्योरटेक स्टार्टअप 'गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस' का आईपीओ 15 मई को खुलने जा रहा है और 17 मई को क्लोज होगा। आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 8:41 AM
IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुल रहे हैं 6 नए IPO, शेयर बाजार में 12 कंपनियां होंगी लि​स्ट
अगले सप्ताह पहले से ओपन 5 पब्लिक इश्यू में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा।

IPOs Next Week: 13 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज रहेगी। नए सप्ताह में मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट में नए IPO आ रहे हैं। इसके अलावा पहले से ओपन 5 पब्लिक इश्यू में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग का सवाल है तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में 3 कंपनियां शेयर बाजार में शुरुआत करेगी। साथ ही SME सेगमेंट की 9 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। आइए जानते हैं नए सप्ताह में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है...

मेनबोर्ड सेगमेंट

Go Digit General Insurance IPO: इंश्योरटेक स्टार्टअप 'गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस' का आईपीओ 15 मई को खुलने जा रहा है और 17 मई को क्लोज होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 55 शेयर है। कंपनी का इरादा करीब 2615 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 23 मई को होगी।

SME सेगमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें