Get App

IPOs This Week: 4 अगस्त से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 11 नए पब्लिक इश्यू, NSDL समेत 14 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: अकेले 4 अगस्त को 6 नए पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में 3600 करोड़ रुपये साइज का JSW Cement IPO 7 अगस्त को ओपन होने वाला है। नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 11:25 AM
IPOs This Week: 4 अगस्त से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 11 नए पब्लिक इश्यू, NSDL समेत 14 कंपनियां होंगी लिस्ट
Highway Infrastructure IPO 5 अगस्त को खुल रहा है।

4 अगस्त से शुरू होने जा रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहेगी। नए सप्ताह में 11 नए पब्लिक इश्यू ओपन होने वाले हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। साथ ही एक REIT इश्यू भी है। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों SME सेगमेंट के हैं। नई लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह शेयर बाजार में NSDL समेत 14 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

Essex Marine IPO: 23.01 करोड़ रुपये का इश्यू 4 अगस्त को खुलेगा। इसमें 54 रुपये के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में 6 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे। शेयर BSE SME पर 11 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

BLT Logistics IPO: कंपनी 9.72 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE SME पर 11 अगस्त को लिस्ट होंगे।

Aaradhya Disposal IPO: इश्यू का साइज 45.10 करोड़ रुपये है। इसमें 4 अगस्त से 110-116 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 1200 शेयर है। 6 अगस्त को IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 11 अगस्त को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें