4 अगस्त से शुरू होने जा रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहेगी। नए सप्ताह में 11 नए पब्लिक इश्यू ओपन होने वाले हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। साथ ही एक REIT इश्यू भी है। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों SME सेगमेंट के हैं। नई लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह शेयर बाजार में NSDL समेत 14 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...