Get App

IPOs This Week: 22 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 7 SME सेगमेंट की हैं। नए खुल रहे सभी IPO, SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में Sanstar IPO के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 जुलाई को होगी। अब तक यह इश्यू 4.23 गुना भरा है। सप्ताह का पहला पब्लिक इश्यू RNFI Services का होगा, जो 22 जुलाई को ओपन होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 8:09 AM
IPOs This Week: 22 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट
मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से खुला Sanstar IPO भी रहेगा, जो 23 जुलाई को क्लोज होने जा रहा है।

IPOs This Week: 22 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट गुलजार रहने वाला है। इसकी वजह है कि 7 नए IPO खुल रहे हैं। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से खुला Sanstar IPO भी रहेगा, जो 23 जुलाई को क्लोज होने जा रहा है। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 7 SME सेगमेंट की हैं। कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

नए खुल रहे IPO

RNFI Services IPO: 70.81 करोड़ रुपये का यह इश्यू 22 जुलाई को खुलेगा और 24 जुलाई को क्लोज होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 29 जुलाई को हो सकती है। प्राइस बैंड 98-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

VVIP Infratech IPO: यह इश्यू 23 जुलाई को खुल रहा है और 25 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 61.21 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 30 जुलाई को हो सकती है। प्राइस बैंड 91-93 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें