21 जुलाई से शुरू सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 10 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए खुलने जा रहे IPO में से कुछ के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से ट्रेड कर रहे हैं और भाव, अपर प्राइस बैंड से 60 प्रतिशत तक बढ़त पर है। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं है। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो अगले सप्ताह से 3 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होगी। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों के बारे में...
