Jajoo Rashmi Refractories IPO: फेरो एलॉय और रिफ्रैक्टरी मैटेरियल बनाने वाली जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज ने IPO के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। 21 दिसंबर को फाइल किए गए डॉक्युमेंट्स के अनुसार, IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। IPO के लिए यूनिस्टोन कैपिटल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।