Get App

आ रहा है ₹150 करोड़ का एक और IPO, SEBI के पास ड्राफ्ट जमा; केवल नए शेयर होंगे जारी

Jajoo Rashmi Refractories IPO: जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात में अपनी 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के माध्यम से कारोबार चलाती है। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 24.3 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 8.9 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 10:38 PM
आ रहा है ₹150 करोड़ का एक और IPO, SEBI के पास ड्राफ्ट जमा; केवल नए शेयर होंगे जारी
Jajoo Rashmi Refractories IPO के लिए यूनिस्टोन कैपिटल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।

Jajoo Rashmi Refractories IPO: फेरो एलॉय और रिफ्रैक्टरी मैटेरियल बनाने वाली जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज ने IPO के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। 21 दिसंबर को फाइल किए गए डॉक्युमेंट्स के अनुसार, IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। IPO के लिए यूनिस्टोन कैपिटल को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।

जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात में अपनी 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के माध्यम से कारोबार चलाती है। इसके रेवेन्यू का 90 प्रतिशत से अधिक मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया, पश्चिमी यूरोप और पूर्वी एशिया में एक्सपोर्ट और ऑपरेशंस से आता है।

फेरो एलॉयज का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में एक जरूरी कच्चे माल के रूप में किया जाता है। अपने रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट्स के हिस्से के रूप में कंपनी सिलिका रैमिंग मास, कास्टिंग पाउडर, क्वार्ट्ज पाउडर और नोजल फाइलिंग कंपाउंड बनाती है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें