Get App

JNK India IPO: दूसरे दिन तक पूरी तरह भरा इश्यू, 1.03 गुना सब्सक्राइब

JNK India IPO: कंपनी ने इश्यू के लिए 395-415 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। निवेशकों के पास इसमें 25 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Apr 24, 2024 पर 7:56 PM
JNK India IPO: दूसरे दिन तक पूरी तरह भरा इश्यू, 1.03 गुना सब्सक्राइब
JNK India IPO : जेएनके इंडिया के आईपीओ को आज निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है।

JNK India IPO : जेएनके इंडिया के आईपीओ को आज निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इसे आज 24 अप्रैल तक 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ को कुल 1.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 1.10 करोड़ शेयर हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 395-415 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। निवेशकों के पास इसमें 25 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, 349.47 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जा रही है।

JNK India IPO:सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 68 फीसदी

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 1.25 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 1.13 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें