JSW ग्रुप की कंपनी JSW सीमेंट IPO ला रही है। अभी तक इसका साइज 46.2 करोड़ डॉलर (4,000 करोड़ रुपये) बताया जा रहा था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी IPO के साइज को घटाकर 41.5 करोड़ डॉलर (3600 करोड़ रुपये) करने की योजना बना रही है। इसके तहत नए शेयरों के इश्यू का साइज 2000 करोड़ रुपये से घटाकर 1600 करोड़ रुपये किया जाएगा। वहीं मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 2000 करोड़ रुपये ही रहेगा। उद्योग जगत के कई सूत्रों ने यह जानकारी मनीकंट्रोल को दी है।