Justo Realfintech IPO: रियल एस्टेट सॉल्यूशन प्रोवाइडर जस्टो रियलफिनटेक ने अपने IPO के माध्यम से पैसे जुटाने के लिए BSE SME को ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 49.61 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इश्यू की क्लोजिंग के बाद कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।