Get App

Justo Realfintech: रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी लिस्ट होने की तैयारी में, IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट

Justo Realfintech IPO के लिए विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। 2019 में इनकॉरपोरेट हुई जस्टो रियलफिनटेक महाराष्ट्र की कंपनी है। कंपनी पुणे, मुंबई महानगर क्षेत्र, नासिक, औरंगाबाद और कोल्हापुर में ऑपरेशनल है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 01, 2025 पर 6:03 PM
Justo Realfintech: रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी लिस्ट होने की तैयारी में, IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट
Justo Realfintech के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

Justo Realfintech IPO: रियल एस्टेट सॉल्यूशन प्रोवाइडर जस्टो रियलफिनटेक ने अपने IPO के माध्यम से पैसे जुटाने के लिए BSE SME को ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 49.61 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इश्यू की क्लोजिंग के बाद कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

IPO से हासिल इनकम में से 36.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल फर्म की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। 6.30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर और एक टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के विकास में निवेश के लिए किया जाएगा। कंपनी 5 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने वाली है।

2019 में हुई थी इनकॉरपोरेट

2019 में इनकॉरपोरेट हुई जस्टो रियलफिनटेक महाराष्ट्र की कंपनी है। यह रियल एस्टेट डेवलपर्स को प्रोजेक्ट की प्राइसिंग और साइज पर फैसला लेने और एंड कस्टमर्स तक प्रोडक्ट की डिलीवरी को सक्षम करने सहित कई सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। कंपनी पुणे, मुंबई महानगर क्षेत्र, नासिक, औरंगाबाद और कोल्हापुर में ऑपरेशनल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें