Get App

Kay Cee Energy & Infra IPO : अंतिम दिन पानी की तरह बहा पैसा, 1052 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Kay Cee Energy & Infra IPO : इश्यू के तहत निवेशकों ने 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 21.5 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को होगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 9:16 PM
Kay Cee Energy & Infra IPO : अंतिम दिन पानी की तरह बहा पैसा, 1052 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
Kay Cee Energy & Infra IPO : के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Kay Cee Energy & Infra IPO : के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आज 2 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 1,052.45 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू के तहत निवेशकों ने 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 21.5 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को होगी।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों की बंपर प्रतिक्रिया मिली है। सबसे अधिक निवेश रिटेल निवेशकों ने किया है और उनका हिस्सा 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1,668.97 गुना भरा है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें