Kay Cee Energy & Infra IPO : के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आज 2 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 1,052.45 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू के तहत निवेशकों ने 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 21.5 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को होगी।