Get App

Lalithaa Jewellery Mart के आईपीओ से पहले मजेदार जानकारी सामने आई, ब्रांड एम्बेसडर की आड़ में प्रमोटर को बड़ा पेमेंट

Lalithaa Jewellery Mart ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में एम किरण कुमार जैन को 50.2 करोड़ रुपये का पेमेंट किया। उन्हें फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 9 करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया। कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए ये पेमेंट किए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 3:43 PM
Lalithaa Jewellery Mart के आईपीओ से पहले मजेदार जानकारी सामने आई, ब्रांड एम्बेसडर की आड़ में प्रमोटर को बड़ा पेमेंट
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से मिली इस जानकारी ने मार्केट एक्सपर्ट्स के कान खड़े कर दिए हैं।

ललिता ज्वैलरी मार्ट का आईपीओ मुश्किल में फंस सकता है। कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी को जो ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स सौंपे थे, उससे ब्रांड एम्बेसडर के नाम पर कंपनी के प्रमोटर एम किरण कुमार जैन को बड़ा अमाउंट चुकाने का मामला सामने आया है। कंपनी ने 13 जुन को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था। कंपनी का आईपीओ से 1,700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। आइए इस दिलचस्प मामले को समझते हैं।

प्रमोशन के लिए प्रमोटर को करोड़ों का पेमेंट

Lalithaa Jewellery Mart ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में एम किरण कुमार जैन को 50.2 करोड़ रुपये का पेमेंट किया। उन्हें फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 9 करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया। कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए ये पेमेंट किए। FY24 में कंपनी के 82.5 करोड़ रुपये के कुल मार्केटिंग खर्च में जैन को किए गए पेमेंट की हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा है। अगर FY22 की बात की जाए तो प्रमोशन पर हुए कंपनी के कुल खर्च में जैन को किए गए पेमेंट की हिस्सेदारी 30 फीसदी थी। FY23 में जैन को ब्रांड एम्बेसडर के लिए कोई फीस नहीं चुकाई गई। लेकिन, कंपनी के डायरेक्टर के रोल के लिए उन्हें कंपसेशन दिया गया।

कॉर्पोरेट गवर्नेंस को लेकर गंभीर सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें