Lamosaic India IPO: लैमोसेक इंडिया का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 21 नवंबर से बोली के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। लैमोसेक इंडिया ने अपने शेयरों के लिए 200 रुपये प्रति शेयर का फिक्स भाव रखा है। यह अगले हफ्ते खुलने वाला SME सेगमेंट का दूसरा आईपीओ होगा। इससे पहले C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का आईपीओ बोली के लिए खुलेगा।
