Get App

Lamosaic IPO: लैमोसेक इंडिया का 21 नवंबर को खुलेगा IPO, ₹200 का एक शेयर, जानें GMP और बाकी डिटेल्स

Stock Market Falls: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, विनोद नायर ने कहा, "बाजार में कारोबार हल्का रहा। हालांकि, पूरे कारोबार के दौरान कुछ स्थिरता देखने को मिली। लेकिन स्थिरता के रुख को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि FII लगातार बिकवाल बने हुए हैं। राहत की बात यह है कि उनकी बिकवाली की रफ्तार अब कम हो रही है।"

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 9:16 AM
Lamosaic IPO: लैमोसेक इंडिया का 21 नवंबर को खुलेगा IPO, ₹200 का एक शेयर, जानें GMP और बाकी डिटेल्स
Lamosaic India IPO: आईपीओ में बोली लगाने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयरों का है

Lamosaic India IPO: लैमोसेक इंडिया का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 21 नवंबर से बोली के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। लैमोसेक इंडिया ने अपने शेयरों के लिए 200 रुपये प्रति शेयर का फिक्स भाव रखा है। यह अगले हफ्ते खुलने वाला SME सेगमेंट का दूसरा आईपीओ होगा। इससे पहले C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का आईपीओ बोली के लिए खुलेगा।

लैमोसेक इंडिया अपने आईपीओ के जरिए करीब 30.6 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर होंगे यानी इससे मिलने वाली पूरी राशि कंपनी के खाते में जाएगी। कंपनी ने बताया कि उसकी योजना इससे करीब 61.2 करोड़ रुपये जुटाने की है।

IPO डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, लैमोसेक इंडिया इस इश्यू से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने कुछ कर्ज को चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों की तलाश और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

लैमोसेक इंडिया का IPO 21 से 26 नवंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। वहीं 'NSE इमर्ज' प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 29 नवंबर को हो सकती है। ग्रे मार्केट में फिलहाल इस शेयर का प्रीमियम जीरो रूपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें