Get App

Lamosaic India IPO: 21 नवंबर को खुलेगा 61 करोड़ का आईपीओ, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

जनवरी 2020 में स्थापित लैमोसेक इंडिया लिमिटेड डेकोरेटिव लैमिनेट और प्लाईवुड इंडस्ट्री में एक मजबूत फर्म है। कंपनी फ्लश डोर, डेकोरेटिव लैमिनेट, ऐक्रेलिक शीट, प्रिंटिंग पेपर (बेस) और प्लाईवुड सहित हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 5:57 PM
Lamosaic India IPO: 21 नवंबर को खुलेगा 61 करोड़ का आईपीओ, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
लैमोसेक इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Lamosaic India IPO: लैमोसेक इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस NSE SME आईपीओ के लिए 200 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 61.20 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है और इसमें OFS कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

Lamosaic India IPO से जुड़ी डिटेल

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर को होगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो जाएगी। लैमोसेक इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को NSE SME एक्सचेंज पर होगी। आईपीओ की आय का इस्तेमाल कर्ज को कम करने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए अधिग्रहण और साझेदारी को फंडिंग देने के लिए किया जाएगा।

Lamosaic India का कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें