Lamosaic India IPO: लैमोसेक इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस NSE SME आईपीओ के लिए 200 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 61.20 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है और इसमें OFS कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।
