Get App

LCC Projects ला रही है IPO, रहेंगे ₹320 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट किया जमा

LCC Projects IPO: पिछले 20 सालों में कंपनी ने सिंचाई और वॉटर सप्लाई सेगमेंट में कई प्रोजेक्ट एग्जीक्यूट किए हैं, जैसे कि बांध, बैराज, वीयर, हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर, नहर बनाना, पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, लिफ्ट सिंचाई कार्य, वॉटर सप्लाई योजनाएं। पिछले वर्षों में LCC प्रोजेक्ट्स का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 11:54 AM
LCC Projects ला रही है IPO, रहेंगे ₹320 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट किया जमा
LCC प्रोजेक्ट्स प्री-IPO राउंड में 64 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।

LCC Projects IPO: गुजरात स्थित EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी LCC प्रोजेक्ट्स अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में 320 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2.29 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर अर्जन सुजा रबारी और लालजीभाई अर्जनभाई अहीर 1.14-1.14 करोड़ इक्विटी शेयर OFS के जरिए बेचेंगे।

LCC प्रोजेक्ट्स प्री-IPO राउंड में 64 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। पब्लिक इश्यू के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।

सितंबर 2024 तक 7347 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक

पिछले 20 सालों में कंपनी ने सिंचाई और वॉटर सप्लाई सेगमेंट में कई प्रोजेक्ट एग्जीक्यूट किए हैं, जैसे कि बांध, बैराज, वीयर, हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर, नहर बनाना, पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, लिफ्ट सिंचाई कार्य, वॉटर सप्लाई योजनाएं। सितंबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक में 7,347.4 करोड़ रुपये के 68 प्रोजेक्ट शामिल थे। मार्च 2024 तक यह आंकड़ा 6,269 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें