LCC Projects IPO: गुजरात स्थित EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी LCC प्रोजेक्ट्स अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में 320 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2.29 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर अर्जन सुजा रबारी और लालजीभाई अर्जनभाई अहीर 1.14-1.14 करोड़ इक्विटी शेयर OFS के जरिए बेचेंगे।
